प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए एक ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले सालों में देश अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाएगा।