रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार 4 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर हो रही यह यात्रा चार साल बाद पुतिन की पहली भारत यात्रा है। पुतिन की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी। इसमें रक्षा सहयोग, न्यूक्लियर एनर्जी और ऑयल ट्रेड जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने पर चर्चा शामिल है।
