Get App

S-400 के बाद अब भारत रूस से खरीदेगा S-500? जानें दोनो एयर डिफेंस सिस्टम में क्या है अंतर

राष्ट्रपति पुतिन के साथ होने वाली उच्चस्तरीय वार्ताओं के दौरान भारत रूस के सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम S-500 को हासिल करने की मांग भी उठा सकता है, ताकि भारतीय आसमान की सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके और देश के एयर डिफेंस सिस्टम में एक अतिरिक्त सुरक्षा परत जोड़ी जा सके

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 10:16 AM
S-400 के बाद अब भारत रूस से खरीदेगा S-500? जानें दोनो एयर डिफेंस सिस्टम में क्या है अंतर
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार 4 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ गए हैं

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार 4 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर हो रही यह यात्रा चार साल बाद पुतिन की पहली भारत यात्रा है। पुतिन की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी। इसमें रक्षा सहयोग, न्यूक्लियर एनर्जी और ऑयल ट्रेड जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने पर चर्चा शामिल है।

राष्ट्रपति पुतिन के साथ होने वाली इन उच्चस्तरीय वार्ताओं के दौरान भारत रूस के सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम S-500 को हासिल करने की मांग भी उठा सकता है, ताकि भारतीय आसमान की सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके और देश के एयर डिफेंस सिस्टम में एक अतिरिक्त सुरक्षा परत जोड़ी जा सके।

भारत अभी रूस के S-400s का इस्तेमाल कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब पाकिस्तान ने भारत के सिविल और मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन और मिसाइलों की बौछार की थी, तब S-400s ने सफलतापूर्वक इन हमलों को रोककर अपनी क्षमता दिखाई थी। भारत की अच्छी तरह से बनी हुई एयर डिफेंस क्षमता, जिसमें घरेलू और इंटरनेशनल हथियार शामिल हैं, की वजह से पाकिस्तान का एक भी ड्रोन या मिसाइल भारतीय टारगेट को हिट नहीं कर पाया।

S-400 की इस सिद्ध क्षमता को देखते हुए भारत अब रूस के S-500 सिस्टम की भी डील करने पर विचार कर सकता है, जो S-400 से भी अधिक एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें