Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर वार्ता करेंगे, जो 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन का प्रतीक है। बता दें कि पुतिन 2021 के बाद अपनी पहली भारत यात्रा पर गुरुवार को ऐसे समय में पहुंचे जब नई दिल्ली रियायती रूसी तेल की खरीद से जुड़े दंडात्मक शुल्कों को कम करने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा है।
