India Pakistan Tension News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने जम्मू और ऊधमपुर से स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें आज यानी शुक्रवार को अलग-अलग टाइम पर चलेंगी। भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को ऐलान किया कि जम्मू और उधमपुर से राजधानी दिल्ली के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
भारत ने गुरुवार (8 मई) रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष व्यापक होने की आशंका प्रबल हो गई है।
भारतीय रेलवे ने तीनों स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने न्यूज 18 को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मू और उधमपुर से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन नंबर 04612 रात 10.45 बजे जम्मू से चलाई जाएगी। यह 24 कोच की ट्रेन होगी।
रेलवे अधिकारी ने बताया कि इसमें 12 अनरिजर्व और 12 रिजर्व कोच शामिल होंगे। इसके अलावा 20 कोच की एक वंदेभारत ट्रेन उधमपुर से जम्मू और पठानकोट होते हुए 12.45 बजे चलाई जाएगी। इसके अलावा शाम सात बजे 22 कोच की LHB स्पेशल रिवर्ज स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच ब्लैकआउट के कारण राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि 'ब्लैकआउट' और आपातकालीन परिस्थितियों के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कई रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं तो कई अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे में भगत की कोठी-बाड़मेर, बाड़मेर-भगत की कोठी, मुनाबाव–बाड़मेर एवं बाड़मेर-मुनाबाव रेल सेवा 9 मई को रद्द रहेगी। इसी तरह, जोधपुर-दादर एक्सप्रेस रेल सेवा जोधपुर से अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से चल रही है।
कई और रेलगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण राजस्थान के सीमावर्ती जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर एवं गंगानगर जिले अलर्ट पर हैं। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों भारतीय सेनाओं के प्रमुख के सथ एक बड़ी बैठक कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात से ही पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
इस बीच, पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार (9 मई) को गिरगिट की तरह अपना रंग बदलते हुए भारतीय मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया है कि उसने भारत में कई जगहों पर ड्रोन हमला किया है। वह अब पीछे हटता दिख रहा है।