Operation SindoorAir Raid Sirens In Chandigarh: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह एहतियाती उपाय के तौर पर हवाई सायरन बजाया गया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की ओर से 'संभावित हमले' की चेतावनी दी है। इसी के बाद यह सायरन बजाया गया है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों के अंदर रहें और बालकनी या खिड़कियों से दूर रहें।
चंडीगढ़ प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X (पूर्व में ट्विटर)' पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारतीय वायुसेना स्टेशन से संभावित हमले की चेतावनी मिली है। सायरन बजाए जा रहे हैं। सभी से अनुरोध है कि वे घरों के अंदर रहें और बालकनियों से दूर रहें।”
इस चेतावनी के बाद चंडीगढ़ से सटे पंजाब के मोहाली जिले की प्रशासन ने भी सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले नागरिकों को घरों के अंदर रहने और खिड़कियों व कांच की सतहों से दूर रहने की सलाह दी है।
मोहाली प्रशासन ने अपने परामर्श में कहा, “केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में अलर्ट है। हम मोहाली के सीमावर्ती सेक्टरों में रहने वाले नागरिकों से भी घरों के अंदर और शीशों से दूर रहने की अपील कर रहे हैं।”
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और नियंत्रण रेखा (LoC) पर तनाव बढ़ाते हुए जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए। अधिकारियों के अनुसार, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के 50 से अधिक ड्रोन को इंटरसेप्ट करके हवा में ही मार गिराया।
भारतीय वायुसेना की ओर से एक्टिवेट किए गए S-400 ट्रायम्फ, बराक-8 और आकाश मिसाइल सिस्टम की मदद से संभावित खतरे को तत्काल रोका गया। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से दूर रहें, सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।