India-Pakistan War: भारतीय सेना ने शुक्रवार को बताया कि 8 और 9 मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तान की सेना ने भारत की पूरे पश्चिमी सीमा पर कई ड्रोन और दूसरे हथियारों का इस्तेमाल करते हुए हमले किए, जिनका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना मुख्यालय के जन सूचना निदेशालय की ओर से X (पूर्व में ट्विटर) पर जारी एक बयान में कहा गया कि पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया।
बयान में कहा गया, "ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से नाकाम किया गया और संघर्षविराम उल्लंघनों का करारा जवाब दिया गया। भारत अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी नापाक मंशा का जवाब पूरी ताकत से दिया जाएगा।"
रक्षा मंत्रालय ने इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट में बताया था कि पाकिस्तान की सीमा के पास जम्मू, पठानकोट और उधमपुर जैसे उत्तरी शहरों बने सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तान की ओर से निशाना बनाया गया। मंत्रालय ने कहा, "काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक क्षमताओं का इस्तेमाल करके इन खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया।"
ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के भीतर स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। ये हमले पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किए गए, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।
इन हमलों में बहावलपुर जैसे आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जो जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का गढ़ माना जाता है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की ओर से सटवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरणिया की ओर कम से कम आठ मिसाइलें दागी गईं, जिन्हें भारतीय वायुसेना की वायु रक्षा इकाइयों ने इंटरसेप्ट कर लिया।
भारतीय वायुसेना ने Integrated Counter-UAS ग्रिड के साथ S-400 ट्रायम्फ, बराक-8 MRSAM और स्वदेशी आकाश मिसाइल सिस्टम को एक्टिवेट किया, जिससे हमलों को नाकाम करने के लिए एक मजबूत वायु सुरक्षा कवच तैयार हुआ।
पंजाब और राजस्थान के कई जिलों में हमलों के मद्देनजर सायरन बजने लगे और ब्लैकआउट लागू किया गया। पंजाब के अमृतसर, जालंधर, गुरदासपुर, तरन तारन, होशियारपुर, पठानकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का और चंडीगढ़ जिलों में ब्लैकआउट के निर्देश जारी किए गए। मोहाली और उसके पड़ोसी पंचकूला के साथ गुजरात के कच्छ जिले के कुछ हिस्सों में भी बिजली बंद की गई।
भारत सरकार ने साफ किया है कि राष्ट्र की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और हर हमले का करारा जवाब दिया जाएगा।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।