Get App

'उम्मीद है आपसी हितों...', सऊदी अरब-पाकिस्तान डिफेंस डील पर आया भारत का बड़ा बयान

Pakistan-Saudi Arabia Defence Deal : विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार भारत के हितों और देश की सुरक्षा को हर हाल में प्राथमिकता देगी और इसके लिए जरूरी कदम उठाएगी। प्रवक्ता अरिंदम बागची ने स्पष्ट किया कि भारत इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखेगा और देखेगा कि इसका असर हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता पर किस तरह पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 6:44 PM
'उम्मीद है आपसी हितों...', सऊदी अरब-पाकिस्तान डिफेंस डील पर आया भारत का बड़ा बयान
Pakistan-Saudi Arabia Defence Deal : सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच बुधवार को डीफेंस डील हुई है।

PAkistan-Saudi Arabia Defence Deal  : सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच बुधवार को डीफेंस डील हुई है। इस डील पर भारत की भी पैनी नजर है। वहीं अब सऊदी अरब और पाकिस्तान के डील को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय का नया बयान सामने आया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सऊदी अरब के साथ भारत के रिश्ते बेहद मजबूत हैं। हमें उम्मीद है कि भारत की संवेदनशीलता का सऊदी अरब ध्यान रखेंगे।

भारत ने दी ये प्रतिक्रिया

भारत ने शुक्रवार को कहा कि उसे विश्वास है कि सऊदी अरब के साथ उसकी रणनीतिक साझेदारी आपसी हितों और संवेदनशील मुद्दों का पूरा ध्यान रखेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस कॉफ्रेंस में बताया कि हाल के वर्षों में भारत और सऊदी अरब के रिश्ते लगातार मज़बूत हुए हैं और दोनों देशों के बीच की साझेदारी अब और गहरी होती जा रही है। उन्होंने यह भी ज़ोर दिया कि भारत इस सहयोग को भविष्य में और आगे बढ़ते हुए देखता है।

 भारत और सऊदी अरब रणनीतिक साझेदार

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच लंबे समय से एक मजबूत रणनीतिक साझेदारी है, जो हाल के वर्षों में और भी गहरी हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह साझेदारी हमेशा आपसी हितों और संवेदनशील मुद्दों को ध्यान में रखेगी। उधर, रियाद में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने जिस रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, उसके तहत दोनों देशों ने यह तय किया है कि किसी एक पर हमला होने पर उसे दूसरे पर हमला माना जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें