भारतीय वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक नया बड़ा खुलासा किया है। IAF प्रमुख ने कहा कि मई में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई भीषण लड़ाई के दौरान भारत ने दुश्मन के F-16 और JF-17 कैटेगरी के पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि भारत ने साफ उद्देश्य के साथ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और जल्द ही इसे खत्म भी किया।
93वें वायुसेना दिवस समारोह में बोलते हुए, एयर मार्शल सिंह ने कहा कि पहलगाम में हुए कायराना हमले की कीमत आतंकवादियों से चुकाने की भावना थी। उन्होंने कहा कि भारत की प्रतिक्रिया इतिहास में एक ऐसे हमले के रूप में दर्ज की जाएगी, जो एक स्पष्ट उद्देश्य के साथ शुरू हुआ और बिना किसी देरी के जल्दी से से पूरा किया गया।
IAF चीफ ने कहा कहा कि संघर्ष खत्म करने को लेकर विश्व भारत से सबक ले सकता है। साथ ही उन्होंने तीनों सेनाओं के कॉर्डिनेशन का जिक्र करते हुए कहा, "ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं के तालमेल का प्रतिबिंब था।"
उन्होंने बताया, "हमने भारतीय वायुसेना की क्षमता बढ़ाने के लिए एक खाका तैयार किया है।" एपी सिंह ने कहा कि भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता महत्वपूर्ण।
IAF प्रमुख ने आगे की रणनीति को बेहतर बनाने के बारे में कहा कि तीनों सेनाओं ने एयर डिफेंस सिस्टम ‘सुदर्शन चक्र’ पर काम शुरू कर दिया है।
भारत की और ज्यादा S-400 सिस्टम खरीदने की योजना पर वायुसेना प्रमुख ने कहा, "S-400 एक अच्छा सिस्टम साबित हुआ।"
वायु सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को हुए नुकसान पर कहा, "हमारे पास लंबी दूरी के एक अवाक्स (AWACS) और चार से पांच लड़ाकू विमानों के सबूत हैं।"
एयर चीफ मार्शल ने आगे कहा, "पाकिस्तान को हुए नुकसान में रडार, कमांड और कंट्रोल सेंटर, रनवे और हैंगर शामिल हैं।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में, भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर सटीक हवाई हमले किए। भारत ने नौ आतंकवादी कैंप पर हमला किया और 100 से ज्यादा आतंकवादियों का सफाया कर दिया।