ब्रिटेन के साथ ट्रेड डील पर 24 जुलाई को हस्ताक्षर हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए खास तौर पर ब्रिटेन की यात्रा पर हैं। उनकी मौजूदगी में इस ट्रेड डील पर हस्ताक्षर हुए। माना जा रहा है कि इस ट्रेड डील से न सिर्फ इंडिया और ब्रिटेन के बीच व्यापार बढ़ेगा बल्कि इंडिया में ब्रिटेन से आयात होने वाली कई चीजों की कीमतों में कमी आएगी।