Get App

India-UK Trade deal: ब्रिटेन के साथ ट्रेड डील से आपके लिए कौन-कौन सी चीजें सस्ती हो जाएंगी?

व्हिस्की और जिन पर टैरिफ में सबसे ज्यादा कमी आने के आसार हैं। पहले चरण में इन प्रोडक्ट्स पर टैरिफ को 150 फीसदी से घटाकर 75 फीसदी तक करने का प्लान है। उसके बाद धीरे-धीरे टैरिफ में और कमी होगी। 10 साल में टैरिफ घटकर 40 फीसदी पर आ जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 6:00 PM
India-UK Trade deal: ब्रिटेन के साथ ट्रेड डील से आपके लिए कौन-कौन सी चीजें सस्ती हो जाएंगी?
कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल और यूके के वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने ट्रेड डील पर हस्ताक्षर किए।

ब्रिटेन के साथ ट्रेड डील पर 24 जुलाई को हस्ताक्षर हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए खास तौर पर ब्रिटेन की यात्रा पर हैं। उनकी मौजूदगी में इस ट्रेड डील पर हस्ताक्षर हुए। माना जा रहा है कि इस ट्रेड डील से न सिर्फ इंडिया और ब्रिटेन के बीच व्यापार बढ़ेगा बल्कि इंडिया में ब्रिटेन से आयात होने वाली कई चीजों की कीमतों में कमी आएगी।

इंडिया में ये चीजें होेंगी सस्ती

दोनों देश एक-दूसरे के प्रोडक्ट्स पर टैरिफ घटाएंगे। करीब 10 साल में प्रोडक्ट्स पर टैरिफ पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। भारत ब्रिटेन से व्हिस्की, चॉकलेट, बिस्किट्स, सालमन फिश, कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स, मेडिकल इक्विपमेंट और कारों का आयात करता है। समझौते के तहत इन उत्पादों पर भारत अब टैरिफ घटाएगा। इससे इन चीजों की कीमतें इंडियन मार्केट्स में कम होगी।

व्हिस्की पर टैरिफ में सबसे ज्यादा कमी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें