India-Pakistan Military Power: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ता जा रहा है। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम शहर के पास 22 अप्रैल को एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इस हमले को 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला कहा जा रहा है, जिसमें 40 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमले की जिम्मेदारी ली है।