Get App

AMCA के साथ स्टील्थ फाइटर पर भारतीय वायु सेना की नजर, 6th जेनरेशन जेट बनाने की तैयारी तेज

भारत को पूरी तरह से तैयार पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान को उड़ान भरने लायक बनाने में अभी करीब आठ से दस साल लग सकते हैं। इस बीच, भारतीय वायु सेना (IAF) ने पहले ही छठी पीढ़ी की लड़ाकू तकनीकों पर काम शुरू कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 7:22 PM
AMCA के साथ स्टील्थ फाइटर पर भारतीय वायु सेना की नजर, 6th जेनरेशन जेट बनाने की तैयारी तेज
AMCA के साथ स्टील्थ फाइटर पर भारतीय वायु सेना की नजर

जहां अमेरिका, चीन और रूस जैसे देश छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के विकास में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, वहीं भारत अब यह तय कर रहा है कि एडवांस कॉम्बैट एयरक्राफ्ट प्रोजेक्ट में पहले जैसी देरी दोबारा न हो। भारतीय वायु सेना (IAF) इस समय अपने स्वदेशी पाचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान, यानी एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) परियोजना पर काम कर रही है। इसके साथ ही, अधिकारी अब एयर वॉरफेयर  की अगली पीढ़ी की ओर बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि भारत डिफेंस टेक्नोलॉजी के इस नए दौर में अग्रणी भूमिका निभा सके।

भारत के 5TH जनरेशन फाइटर जेट में अभी कितना वक्त

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत को पूरी तरह से तैयार पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान को उड़ान भरने लायक बनाने में अभी करीब आठ से दस साल लग सकते हैं। इस बीच, भारतीय वायु सेना (IAF) ने पहले ही छठी पीढ़ी की लड़ाकू तकनीकों पर काम शुरू कर दिया है। इन नई तकनीकों में डीप स्टेल्थ सिस्टम, मानव और मानव रहित विमानों की संयुक्त टीमिंग (Human-Unmanned Teaming), लेज़र हथियार, और ‘स्मार्ट’ स्टेल्थ स्किन जैसी उन्नत क्षमताएं शामिल हैं। इन इनोवेशन का उद्देश्य आने वाले विमानों को रडार से लगभग अदृश्य बनाना और उनकी हमलावर तथा रक्षात्मक शक्ति को और भी मजबूत करना है।

25 साल नहीं कर सकते इंतजार

वायु मार्शल अवधेश कुमार भारती ने हाल ही में एक रक्षा सम्मेलन में कहा, “जब पांचवीं-पीढ़ी के प्लेटफॉर्म 25 साल पहले शुरू हुए थे, तो अब हम 25 साल और इंतज़ार नहीं कर सकते।” उनका यह बयान भारतीय वायु सेना की उस ठान को दर्शाता है कि अब लंबी देरी को दोहराया नहीं जाएगा, जिससे पिछली परियोजनाएं वक्त पर पूरी नहीं हो सकीं।

AMCA की तैयारी तेज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें