ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वार हर तरफ से मात खाने के बाद पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असिम मुनीर बौखला गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानी सेना को ऐसा झटका दिया है जिसका असर उनपर आजतक दिख रहा है। भारतीय सेना से मात खाने के बाद असिम मुनीर लगातार भारत को गिदड़ भभकी दे रहा है। हाल ही में असिम मुनीर ने भारत को परमाणु जंग की धमकी है। वहीं पाकिस्तानी जनरल के इस धमकी को अब भारत सरकार ने प्रतिक्रिया दी है।
भारत ने दिया करारा जवाब
विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमें पाकिस्तान जनरल असीम मुनीर की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई कथित टिप्पणियों पर ध्यान गया है। पाकिस्तान अक्सर परमाणु हथियारों की धमकी देता है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय खुद तय कर सकता है कि ऐसी बातें कितनी गैरजिम्मेदाराना हैं। ये बयान इस बात पर और शक पैदा करते हैं कि जिस देश की सेना आतंकवादी संगठनों से मिली हुई हो, वहां परमाणु हथियारों की सुरक्षा और नियंत्रण पर भरोसा किया जा सकता है या नहीं।
अमेरिका को लेकर भी कही ये बात
विदेश मंत्रायल ने आगे कहा है कि, यह भी खेदजनक है कि ये टिप्पणियां किसी मित्र देश की धरती से की गई हैं। भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे।
असिम मुनीर ने दी थी ये धमकी
बता दें कि, असिम मुनीर ने कहा था कि, 'भारत के इसे स्थगित करने के फैसले से 25 करोड़ लोगों के भुखमरी का खतरा पैदा हो सकता है।' उन्होंने आगे कहा, 'हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं और अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे। पाकिस्तानी जनरल ने अमेरिका में कश्मीर को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। आसिम मुनीर ने एक बार फिर से कश्मीर को पाकिस्तान के ‘गले की नस’ बताया है। इससे पहले अप्रैल में भी मुनीर ने ऐसा ही बयान दिया था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।