Get App

Nepal Protest: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बाद हाई अलर्ट पर भारत के ये राज्य, अर्धसैनिक बलों की तैनाती

Nepal Gen-Z Protest : उत्तर प्रदेश समेत नेपाल से सटी भारत की अन्य सीमाओं पर भी अलर्ट घोषित किया गया है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की और विरोध प्रदर्शनों में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 4:12 PM
Nepal Protest: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बाद हाई अलर्ट पर भारत के ये राज्य, अर्धसैनिक बलों की तैनाती
नेपाल के Gen-Z युवाओं के देश की सरकार को हिला कर रख दिया है और वहां दो दिनों से हिंसक प्रदर्शन जारी है।

नेपाल में पिछले दो दिनों से हिंसक प्रदर्शन जारी है। युवाओं के इस प्रदर्शन के कारण नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। उनका यह कदम दो दिनों से चल रहे उन प्रदर्शनों के बाद आया, जो सोशल मीडिया बैन के खिलाफ शुरू हुए थे और धीरे-धीरे भ्रष्टाचार पर जवाबदेही की मांग में बदल गए। वहीं नेपाल में बढ़ते विरोध और हिंसा के बीच भारत ने अपनी सीमा पर सुरक्षा सख़्त कर दी और अलर्ट जारी कर दिया।

भारत पर बॉर्डर के इलाके 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग ज़िले के पानीटंकी इलाके में अर्धसैनिक बल और पुलिस गश्त कर रहे हैं। तनाव के चलते व्यापार आंशिक रूप से प्रभावित है और कई ट्रक फंसे हुए हैं। ज़िला पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रवीण प्रकाश ने बताया कि यहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर एक चौकी बनाई गई है। उन्होंने कहा, “हम पूरी तरह अलर्ट पर हैं और हालात पर नज़र रख रहे हैं। किसी व्यक्ति के फंसे होने की सूचना नहीं मिली है।”

भारतीय नागरिकों के लिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश समेत नेपाल से सटी भारत की अन्य सीमाओं पर भी अलर्ट घोषित किया गया है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की और विरोध प्रदर्शनों में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “नेपाल हमारा घनिष्ठ मित्र और पड़ोसी है। हम उम्मीद करते हैं कि सभी पक्ष संयम रखें और बातचीत व शांतिपूर्ण तरीकों से समस्याओं का समाधान करें। हमें जानकारी है कि काठमांडू समेत नेपाल के कई शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है। वहां मौजूद भारतीय नागरिकों से अपील है कि वे सतर्क रहें और नेपाली अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।”

काठमांडू में हिंसा बढ़ने के चलते भारत आने-जाने वाली उड़ानें रोक दी गईं। वहीं, सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल ने बॉर्डर इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि पर्याप्त बल तैनात है और कई चौकियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम जैसे राज्यों से गुजरने वाली भारत-नेपाल सीमा 1,751 किलोमीटर से भी लंबी है, जहां दोनों देशों के नागरिक बिना रोक-टोक आवागमन कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें