Nepal Protest: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई ने बुधवार (10 सितंबर) को नेपाल में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों का हवाला देते हुए भारतीय संविधान की सराहना की। सुप्रीम कोर्ट में प्रेसिडेंशियल रेफरेंस पर सुनवाई के दौरान CJI गवई ने कहा कि हमें अपने संविधान पर गर्व है। देखिए हमारे पड़ोसी देशों में क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि नेपाल में क्या हुआ। इस दौरान जस्टिस विक्रम नाथ ने भी कहा कि बांग्लादेश में भी इसी तरह की स्थिति सामने आई थी।