Get App

भारत, अमेरिका के लिए 'बेहद महत्वपूर्ण', जयशंकर से मुलाकात के बाद बोले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो

S Jaishankar: यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब व्यापारिक टकरावों के कारण दिल्ली और वाशिंगटन के बीच संबंधों में थोड़ा तनाव है। अमेरिकी प्रशासन द्वारा भारतीय सामानों पर भारी टैरिफ लगाने और एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ाने जैसे फैसलों से भारतीय तकनीकी कंपनियों को बड़ा झटका लगा है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 8:35 AM
भारत, अमेरिका के लिए 'बेहद महत्वपूर्ण', जयशंकर से मुलाकात के बाद बोले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो
भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद पर अमेरिका द्वारा एक्सट्रा टैरिफ लगाने के बाद यह दोनों शीर्ष अधिकारियों के बीच पहली सीधी बातचीत थी

US Secretary of State Marco Rubio: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उनके भारतीय समकक्ष एस जयशंकर की मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद मार्को रुबियो ने कहा कि भारत अमेरिका के लिए एक 'बेहद महत्वपूर्ण' साझेदार बना हुआ है। इस मुलाकात को दोनों पक्षों के बीच हाल ही में थोड़े तनावपूर्ण हुए संबंधों को सुधारने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि हाल ही में अमेरिकी सरकार ने भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगाने और एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ाने जैसे कई कदम उठाए थे, जिससे दोनों देशों के रिश्ते थोड़े तनावपूर्ण हो गए।

क्यों पड़ी इस मुलाकात की जरूरत?

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब व्यापारिक टकरावों के कारण दिल्ली और वाशिंगटन के बीच संबंधों में थोड़ा तनाव है। अमेरिकी प्रशासन द्वारा भारतीय सामानों पर भारी टैरिफ लगाने और एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ाने जैसे फैसलों से भारतीय तकनीकी कंपनियों को बड़ा झटका लगा। भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद पर अमेरिका द्वारा एक्सट्रा टैरिफ लगाने के बाद यह दोनों शीर्ष अधिकारियों के बीच पहली सीधी बातचीत थी।

द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर हुई बातचीत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें