Get App

Gold Price Today: नवरात्रि में लगातार महंगा हो रहा है सोना, ये रहा 23 सितंबर को 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Rate In India: आज नवरात्रि का दूसरा दिन है। नवरात्रि में सोने के भाव में तेजी का दौर जारी है। देश के ज्यादातर शहरों की बुलियन मार्केट में गोल्ड का दाम 100 रुपये तक चढ़ा है। दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, नोएडा, गाजियबाद जैसे उत्तर भारत के शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 1,13,200 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 8:07 AM
Gold Price Today: नवरात्रि में लगातार महंगा हो रहा है सोना, ये रहा 23 सितंबर को 10 ग्राम गोल्ड का रेट
Gold Rate: नवरात्रि में महंगा हो रहा है सोना।

Gold Rate In India: आज नवरात्रि का दूसरा दिन है। नवरात्रि में सोने के भाव में तेजी का दौरा जारी है। देश के ज्यादातर शहरों की बुलियन मार्केट में गोल्ड का दाम 100 रुपये तक चढ़ा है। दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, नोएडा, गाजियबाद जैसे उत्तर भारत के शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 1,13,200 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, मुंबई और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों में  सोने की कीमत 1,13,080 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है। चांदी की कीमत 1,38,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। जानें आज 23 सितंबर को क्या रहा सोने-चांदी का भाव।

क्यों महंगा हो रहा है सोना-चांदी

सोने की कीमतों में तेजी की सबसे बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुख है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख के संकेत से उम्मीद है कि इस साल के अंत तक ब्याज दरों में दो कटौती हो सकती है। ब्याज दरों में कमी से डॉलर और बॉन्ड पर दबाव बढ़ता है, जिससे निवेशक सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने और चांदी की ओर रुख करते हैं। यही कारण है कि वैश्विक बाजारों में तेजी का असर सीधे घरेलू बाजार पर दिखाई दे रहा है।

दूसरा बड़ा कारण निवेशकों और केंद्रीय बैंकों की मजबूत खरीदारी है। एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) में लगातार निवेश बढ़ रहा है और केंद्रीय बैंक भी सोने के भंडार में इजाफा कर रहे हैं। इन दोनों वजहों से सोने और चांदी की मांग बढ़ी है, जिसने कीमतों को नए शिखर पर पहुंचा दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें