Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में मजबूती, Goldman Sachs ने S&P500 का लक्ष्य बढ़ाया

Global Market: गिफ्ट NIFTY 34.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 4,310.48 के स्तर पर दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.24 फीसदी चढ़कर 26,202.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 26,218.00 के स्तर पर नजर आ रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 8:37 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में मजबूती, Goldman Sachs ने S&P500 का लक्ष्य बढ़ाया
Goldman Sachs ने S&P500 का लक्ष्य बढ़ाया। S&P500 का लक्ष्य बढ़ाकर 6800 किया। गोल्डमैन सैक्स ने S&P500 इंडेक्स 6-12 महीनों में 7000-7200 का होगा ।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशियाई बाजार मजबूत हुए। वहीं अमेरिकी INDICES में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दिखी। रिकॉर्ड ऊंचाई पर नैस्डैक और S&P इंडेक्स बंद हुए।

अमेरिकी बाजारों का हाल

कल तेजी के साथ अमेरिकी बाजार बंद हुए। टेक शेयरों की तेजी ने जोश भरा। निचले स्तरों से डाओ 350 अंक रिकवर हुआ। S&P500, नैस्डेक इंडेक्स रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए । 2025 में S&P500 28वीं बार रिकॉर्ड स्तरों बंद। मजबूत मांग से 4% चढ़कर एप्पल बंद हुआ जबकि ओरेकल कॉर्पोरेशन 6% चढ़कर बंद हुआ। 2025 में अब तक ओरेकल का भाव दो गुना हुआ ।

NVIDIA का बड़ा दांव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें