ज्यादातर लोग समझते हैं कि वजन घटाने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाना या बहुत सख्त डाइट प्लान फॉलो करना ही इकलौता तरीका है। लेकिन हकीकत इससे थोड़ी अलग है। कुछ छोटे-छोटे बदलाव भी आपके वजन घटाने की जर्नी को आसान बना सकते हैं। इन्हीं आसान और असरदार उपायों में से एक है जीरा पानी (Jeera Water)। ये साधारण सा दिखने वाला ड्रिंक न सिर्फ आपकी पाचन शक्ति को सुधारता है बल्कि शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी तेज करता है। तेज मेटाबॉलिज्म का मतलब है कि आपका शरीर तेजी से कैलोरी बर्न करता है और फैट कम करने में मदद मिलती है।