Get App

Market trend : भारतीय बाजार की हो सकती है कमजोर शुरुआत, गिफ्ट निफ्टी मामूली गिरावट के साथ दे रहा सुस्ती के संकेत

Market today : वॉल स्ट्रीट में बेंचमार्क इंडेक्स ने अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। डाउ जोंस कल दिन के निचले स्तर से 350 अंक से ज़्यादा उछलकर मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। लेकिन भारतीय बाजारों के आज कमजोरी के साथ खुलने की आशंका नजर आ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 8:20 AM
Market trend : भारतीय बाजार की हो सकती है कमजोर शुरुआत, गिफ्ट निफ्टी मामूली गिरावट के साथ दे रहा सुस्ती के संकेत
कल वॉल स्ट्रीट में अच्छी तेजी रही। इसके चलते आज मंगलवार को एशिया-प्रशांत के बाज़ार बढ़त के साथ खुले। OpenAI के साथ Nvidia के गठजोड़ ने तकनीकी शेयरों में जोश भर दिया है

Market Today : 23 सितंबर को भारतीय शेयर बाज़ारों में कमजोर शुरुआत देखने को मिल सकती है। शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 7 बजे गिफ्ट निफ्टी 25,270 पर नजर आ रहा था जो पिछले बंद भाव से 0.17 फीसदी कम है। उधर 22 सितंबर को बेंचमार्क इंडेक्स सुस्ती के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 466 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 82,159.97 पर आ गया था। जबकि, निफ्टी 124.70 अंक या 0.49 प्रतिशत गिरकर 25,202.35 पर आ गया था।

कल के सेशन की शुरुआत उतार-चढ़ाव भरे माहौल में हुई थी। एच-1बी वीज़ा शुल्क को बढ़ाकर 1,00,000 अमेरिकी डॉलर करने से जुड़ी चिंताओं के बीच आईटी शेयरों में आई बिकवाली ने बाजार को और कमज़ोर कर दिया था। दोपहर में आई रुकवरी और जीएसटी दरों में कटौती से मिली राहत ने कुछ हद तक बाजार को सहारा दिया था। लेकिन दिग्गज शेयरों पर बने लगातार दबाव ने बंद होते-होते इंडेक्सों को फिर नीचे खींच लिया था।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो आईटी, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। जबकि एनर्जी और मेटल शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। ब्रॉडर मार्केट में भी गिरावट आई थी और ये 0.5-1.0 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे।

सोमवार की गिरावट के बाद निवेशकों की नज़र टेक्नोलॉजी शेयरों पर बनी रहेगी। यह भारी गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच-1बी प्रोग्राम के तहत हाई-स्किल्ड कर्मचारियों के लिए भारी वीज़ा शुल्क की घोषणा के बाद आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें