Market Today : 23 सितंबर को भारतीय शेयर बाज़ारों में कमजोर शुरुआत देखने को मिल सकती है। शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 7 बजे गिफ्ट निफ्टी 25,270 पर नजर आ रहा था जो पिछले बंद भाव से 0.17 फीसदी कम है। उधर 22 सितंबर को बेंचमार्क इंडेक्स सुस्ती के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 466 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 82,159.97 पर आ गया था। जबकि, निफ्टी 124.70 अंक या 0.49 प्रतिशत गिरकर 25,202.35 पर आ गया था।