Get App

NEW US Visa Rules: जल्दी अमेरिका का वीजा दिलाने वाला 'शॉर्टकट' हुआ बंद! भारतीय आवेदकों के लिए बढ़ी मुश्किलें

US Visa Rules: अब तक कई भारतीय अपने देश में लंबे इंतजार से बचने के लिए सिंगापुर, थाईलैंड या दुबई जैसे देशों में इंटरव्यू बुक करते थे। अब यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे देश से वीजा के लिए आवेदन करता है तो उसका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है और उआस्की फीस भी वापस नहीं मिलेगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 3:49 PM
NEW US Visa Rules: जल्दी अमेरिका का वीजा दिलाने वाला 'शॉर्टकट' हुआ बंद! भारतीय आवेदकों के लिए बढ़ी मुश्किलें
अमेरिका ने यह कदम 'वीजा शॉपिंग' को रोकने के लिए उठाया है, जहां लोग सिर्फ जल्दी स्लॉट पाने के लिए किसी भी देश में आवेदन कर देते थे

NEW US Visa Rules: अगर आप अमेरिका जाने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। अमेरिकी विदेश विभाग ने गैर-अप्रवासी वीजा श्रेणियों के लिए अपने वैश्विक नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब आपको वीजा इंटरव्यू सिर्फ अपने गृह देश या उस देश में बुक करना होगा जहां आप कानूनी रूप से रह रहे हैं। इस नए नियम से भारतीय आवेदकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, खासकर उन लोगों की जो अक्सर यात्रा करते रहते हैं।

क्या है नया नियम?

यह बदलाव तीसरे देश में इंटरव्यू शेड्यूल करने की सुविधा को खत्म कर देता है। अब तक, कई भारतीय अपने देश में लंबे इंतजार से बचने के लिए सिंगापुर, थाईलैंड या दुबई जैसे देशों में इंटरव्यू बुक करते थे। अब यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। अगर कोई व्यक्ति गलत अधिकार क्षेत्र में आवेदन करता है तो उसे आवेदन रिजेक्ट होने का खतरा होगा और फीस भी वापस नहीं मिलेगी। यह नियम पर्यटन, बिजनेस, छात्र और कामगार सहित सभी वीजा श्रेणियों पर लागू होगा।

भारतीयों पर क्या होगा असर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें