सरबजीत से बनीं नूर...पाकिस्तान गई भारतीय सिख महिला ने अपना धर्म बदला, सोशल मीडिया पर मिले शख्स से की शादी

लाहौर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि कौर ने पाकिस्तान पहुंचने के अगले ही दिन यानी 4 नवंबर को शेखुपुरा जिले में रहने वाले नासिर हुसैन से निकाह कर लिया। उन्होंने दावा किया कि कौर ने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल किया है और यह शादी पूरी तरह स्वेच्छा से की गई है। शादी के बाद दोनों के छिप जाने की बात भी सामने आई है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है

अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 3:07 PM
Story continues below Advertisement
पाकिस्तान गई भारतीय सिख महिला ने अपना धर्म बदला, सोशल मीडिया पर मिले शख्स से की शादी

पाकिस्तान में गुरु नानक देव की जयंती कार्यक्रमों में हिस्सा लेने गई भारतीय सिख श्रद्धालुओं की टोली में शामिल एक महिला ने वहां पहुंचने के कुछ ही समय बाद इस्लाम धर्म अपना लिया और एक पाकिस्तानी नागरिक से शादी कर ली। इसके बाद भारत के पंजाब पुलिस ने उसके लापता होने की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, 48 वर्षीय सरबजीत कौर पंजाब के कपूरथला जिले के अमानीपुर गांव की रहने वाली हैं। वे लगभग 2,000 सिख तीर्थयात्रियों के साथ वाघा बॉर्डर के जरिए 3 नवंबर को पाकिस्तान गई थीं। लेकिन जब 13 नवंबर को सभी श्रद्धालु वापस लौटे, तो कौर उनके साथ नहीं पाई गईं।

 पुलिस ने दी जानकारी 

लाहौर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि कौर ने पाकिस्तान पहुंचने के अगले ही दिन यानी 4 नवंबर को शेखुपुरा जिले में रहने वाले नासिर हुसैन से निकाह कर लिया। उन्होंने दावा किया कि कौर ने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल किया है और यह शादी पूरी तरह स्वेच्छा से की गई है। शादी के बाद दोनों के छिप जाने की बात भी सामने आई है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

सरबजीत से बन गईं नूर

 सरबजीत कौर अब अपने नए मुस्लिम नाम ‘नूर’ का इस्तेमाल कर रही हैं। उनके निकाहनामा की प्रति से भी नासिर हुसैन से शादी की पुष्टि होती है। ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में कौर ने कहा कि वह पिछले नौ साल से सोशल मीडिया पर हुसैन से जुड़ी हुई थीं। उसने बताया कि वह तलाकशुदा है और हुसैन से शादी करना चाहती थी। अदालत में भी कौर ने यह बयान दिया कि उनका अपहरण नहीं हुआ है और वे “अपनी इच्छा से विवाह कर चुकी हैं।”


भारतीय अधिकारियों के अनुसार, कौर को जनवरी 2024 में जालंधर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से पासपोर्ट जारी किया गया था। इस बीच, कपूरथला पुलिस ने पुष्टि की है कि उसकी गुमशुदगी की जांच जारी है, हालांकि स्थानीय अधिकारियों को उसके धर्म परिवर्तन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा, पुलिस रिकॉर्ड से यह भी सामने आया है कि सरबजीत कौर पर कपूरथला और बठिंडा में धोखाधड़ी और जालसाजी के कुल तीन मामले दर्ज हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।