Bengaluru jail : बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बड़ी सुरक्षा लापरवाही सामने आई है। कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें कई कुख्यात कैदी जेल के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते और टीवी देखते नजर आ रहे हैं। इन वीडियो में तेलुगु अभिनेता तरुण, जो अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में आरोपी हैं, आईएसआईएस से जुड़ा जुहाद हमीद शकील मन्ना और सीरियल बलात्कारी व हत्यारे उमेश रेड्डी शामिल हैं। वीडियो में उमेश रेड्डी को अपनी कोठरी में टीवी देखते हुए देखा गया, जिससे जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल उठे हैं।
