Credit Cards

India-Pakistan Tension: Ixigo ने तुर्की, अजरबैजान और चीन के लिए फ्लाइट और होटल बुकिंग की सस्पेंड

अजरबैजान और तुर्की ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष में पाकिस्तान के लिए सपोर्ट जताया है। इससे पहले EasyMyTrip, पिकयोरट्रेल समेत अन्य ट्रैवल ऑपरेटर्स और स्टार्टअप्स की ओर से भी अजरबैजान और तुर्की के सभी पैकेजेस को सस्पेंड करने की खबर आई थी

अपडेटेड May 11, 2025 पर 9:59 AM
Story continues below Advertisement
Ixigo ने कहा, "जब भारत की बात आती है, तो हम दोबारा नहीं सोचते।"

इंडियन ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो ने तुर्की, अजरबैजान और चीन के लिए सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग रोकने का फैसला किया है। यह फैसला अजरबैजान और तुर्की की ओर से भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के लिए सपोर्ट जताने के बाद लिया गया है। इक्सिगो ने X पर एक पोस्ट में बयान जारी करते हुए कहा, "अपने देश के साथ एकजुटता में हमने तुर्की, अजरबैजान और चीन के लिए फ्लाइट और होटल बुकिंग सस्पेंड कर दी है।"

ट्रैवल प्लेटफॉर्म ने कहा, "जब भारत की बात आती है, तो हम दोबारा नहीं सोचते।" कंपनी ने इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भारत के साथ खड़े होने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। तुर्की और अजरबैजान के विदेश मंत्रालयों ने अलग-अलग बयानों में, 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत की ओर से किए गए हमलों की आलोचना की थी। उन्होंने पाकिस्तान के इस दावे का समर्थन किया था कि हमलों ने नागरिक क्षेत्रों को प्रभावित किया।


अन्य ट्रैवल ऑपरेटर्स का भी Ixigo जैसा ही है रुख

इससे पहले EasyMyTrip, पिकयोरट्रेल समेत अन्य ट्रैवल ऑपरेटर्स और स्टार्टअप्स की ओर से भी अजरबैजान और तुर्की के सभी पैकेजेस को सस्पेंड करने की खबर आई थी। EasyMyTrip के फाउंडर और प्रेसिडेंट निशांत पिट्टी ने लोगों को तुर्की और अजरबैजान की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, 'पहलगाम हमले और भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद, यात्रियों से सतर्क रहने का आग्रह किया जा रहा है। चूंकि तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान के लिए समर्थन दिखाया है, इसलिए हम दृढ़ता से सलाह देते हैं कि इन देशों में केवल तभी जाएं, जब बहुत जरूरी हो।'

G-7 ने भारत-पाकिस्तान तनाव को बताया क्षेत्रीय शांति के लिए गंभीर खतरा, पहलगाम पर ये कहा...

पिकयोरट्रेल के को-फाउंडर हरि गणपति ने कहा, 'हम फिलहाल तुर्की और अजरबैजान के गंतव्यों के लिए सभी नए ट्रैवल पैकेजेस को रोक रहे हैं। यह लोगों पर टिप्पणी नहीं है, बल्कि भारत के राष्ट्रीय हितों के साथ टकराव वाली नीतियों के खिलाफ एक रुख है। एक भारतीय ट्रैवल कंपनी के रूप में, हमारा पहला कर्तव्य भारतीय यात्री के प्रति है।' D2C ट्रैवल-टेक्नोलॉजी फर्म वांडरऑन ने भी दोनों गंतव्यों के लिए बुकिंग बंद कर दी है। ट्रैवल आवास ब्रांड गो होमस्टेज ने भी तुर्की एयरलाइंस के साथ अपनी साझेदारी समाप्त कर दी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।