Kalash Stolen From Delhi Red Fort : राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह चोरी की एक ऐसी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो गया। बता दें कि दिल्ली के लाल किला परिसर में जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान के दौरान करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य का सोने और रत्नों से जड़ा कलश चोरी हो गया। यह कलश 760 ग्राम सोने का था, जिस पर 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ना जड़े हुए थे। वहीं इस खबर से सामने आने के बाद लोगों के मन में ये सवाल उठा आखिर इतनी बड़ी चोरी हुई कैसे? इस घटना पर अब पुलिस का बयान सामने आया है।
बता दें कि शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और वहां पर लगे सीसीटीवी को भी चेक किया, जिसके बाद पुलिस को एक चोर दिखा। आरोपी पुजारी के वेश में मंडप में प्रवेश किया और सोने के कलश को उठकर चलता बना।
पुलिस ने दी ये जानकारी
डीसीपी उत्तरी दिल्ली राजा बांठिया ने बताया कि यह मामला 3 सितंबर का है, जब जैन समुदाय का एक कार्यक्रम हो रहा था और वहां पंडाल लगाया गया था। कार्यक्रम में एक भक्त स्वर्ण कलश लेकर आया था, जिस पर कीमती रत्न जड़े हुए थे। उसी दौरान कलश चोरी हो गया। पुलिस ने तुरंत कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अधिकारी ने कहा कि टीम इस केस पर लगातार काम कर रही है और अब तक कुछ संदिग्धों की पहचान भी की गई है। शुरुआती जांच से पता चला है कि जिन लोगों पर शक है, वे एक जैसे कपड़े पहने हुए थे। फिलहाल पुलिस उन्हें पकड़ने और पूरी सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है।
कलश में जड़े हैं हीरे-माणिक-पन्ने
दिल्ली पुलिस ने बताया कि लाल किला परिसर में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सोने और रत्नों से बने कीमती कलश चोरी हो गए। इनमें करीब 760 ग्राम सोने की बड़ी झारी, नारियल और हीरे-माणिक-पन्ने जड़ी छोटी झारी शामिल है। यह कलश व्यवसायी सुधीर जैन रोज पूजा के लिए लाते थे, लेकिन पिछले मंगलवार को कार्यक्रम के बीच अचानक मंच से गायब हो गए। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं और उसकी पहचान भी कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ने की संभावना जताई जा रही है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।