Kangana Ranaut News: हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने गुरुवार (18 सितंबर) को कुल्लू जिले के मनाली में सोलंग और पलचान के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जब एक महिला ने कंगना से अपनी परेशानी बताई तो उन्होंने खुद अपना दुखना रोना शुरू कर दिया।
महिला ने बारिश से हुए नुकसान की शिकायत की तो कंगना ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि उनका रेस्टोरेंट भी यहीं है। उसमें कल सिर्फ 50 रुपये का ही बिजनेस हुआ। जबकि वह 15 लाख रुपये सैलरी देती हैं। कंगना रनौत ने अपने निर्वाचन क्षेत्र मंडी में आई बाढ़ के बारे में पूछे जाने पर कहा कि लोगों को उनकी स्थिति पर भी विचार करना चाहिए।
उन्होंने कहा, "सोचिए, मुझपर क्या बीतती होगी। मेरा भी रेस्टोरेंट यहीं पर है.. उसमें कल 50 रुपये का बिजनेस हुआ है। 15 लाख की सैलरियां ही हैं, 50 रुपये का बिजनेस हुआ। मुझपर क्या बीत रही होगी, मेरी दर्द भी आप समझिए ना...। मैं भी इंसान ही हूं..मैं भी अकेली लड़की हूं इस समाज में आपकी ही तरह सिंगल विमन हूं... मेरी भी आपदा समझिए। मुझे आप ऐसे अटैक मत कीजिए...।"
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी सांसद गुरुवार को जब हिमाचल प्रदेश के मनाली में बारिश प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचीं तो उन्हें "कंगना वापस जाओ, तुमने देर कर दी" जैसे नारों का सामना करना पड़ा।
कुल्लू जिले में मनाली के पतलीकुहल क्षेत्र में रनौत के दौरे के खिलाफ स्थानीय लोगों द्वारा नाराजगी जताए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्थानीय लोग अभिनेत्री एवं राजनीतिक नेता के काफिले के पास काले झंडे लिए नारे लगाते नजर आते हैं।
कंगना के साथ पहुंचे बीजेपी नेताओं और अन्य लोगों ने जब लोगों को शांत करने की कोशिश की तो तीखी बहस भी हुई और शांति बहाल करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। कुल्लू तथा मनाली में 25 और 26 अगस्त को कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ और अचानक बाढ़ आ गई। ब्यास नदी की तेज धारा में एक बहुमंजिला होटल और चार दुकानें बह गईं।
ब्यास नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे और मनाली-लेह हाईवे के कई हिस्से बह गए। कुल्लू शहर, बस स्टैंड और बिंदु ढांक को जोड़ने वाले मनाली के राइट बैंक रोड को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
कुल्लू के रामशेल क्षेत्र में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मनाली के पास 14 मील क्षेत्र में घरों में पानी घुस गया। पतलीकुहल में नदी-नालों के उफान पर होने से एक मछली फार्म क्षतिग्रस्त हो गया। इससे पहले दिन में कंगना ने मनाली उपमंडल के सोलंग और पलछन के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया।
बीजेपी नेता और मनाली से पूर्व विधायक गोविंद सिंह ठाकुर तथा स्थानीय निवासियों ने उन्हें नुकसान के बारे में जानकारी दी। सिंह ने बताया कि खतरे में पड़े 15-16 घरों के परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया गया है।
उन्होंने सांसद को बताया कि पूरा सोलंग गांव भूस्खलन की चपेट में आने के कगार पर है क्योंकि ब्यास नदी उस पहाड़ को काट रही है जिस पर यह गांव बसा है। उन्होंने कहा कि नदी की धारा को मोड़ना ही इसका उपाय है।