Karnataka News : कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शख्स की हत्या कर उसके शव को करीब 30 किलोमीटर दूर फेंक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक यह वारदात 24 जून को टिपटूर तालुक के कदाशेट्टीहल्ली गांव में हुई, जहां 50 वर्षीय शंकरमूर्ति फार्महाउस में अकेले रह रहे थे। जांच में सामने आया है कि शंकरमूर्ति की पत्नी सुमंगला और उसके कथित प्रेमी नागराजू ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। दोनों को शंकरमूर्ति अपने रास्ते की रुकावट लगते थे।