कर्नाटक सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए नौकरीपेशा महिलाओं को हर महीने एक दिन का मासिक धर्म अवकाश यानी पीरियड लीव देने की मंजूरी दी है। यह फैसला सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं पर लागू होगा, जिससे महिलाओं को शारीरिक और मानसिक राहत मिलेगी और कार्यस्थल पर उनकी गरिमा बनी रहेगी।