तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को TVK की रैली में मची भगदड़ पर एक्टर और TVK संस्थापक विजय ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने मंगलवार को एक वीडियो मैसेज जारी कहा कि इस घटना से उन्हें बहुत दुख है। ये एक दर्दनाक स्थिति है। उन्होंने भी ये भी कहा कि वे पीड़ित लोगों और परिवार से भी मुलाकात करेंगे। विजय की रैली में मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी।
भगदड़ TVK प्रमुख विजय ने कहा, "जो नहीं होना चाहिए था, वो हो गया। भगदड़ की सच्चाई जल्द ही सामने आएगी। मैंने अपने जीवन में कभी ऐसी 'दर्दनाक स्थिति' का सामना नहीं किया।
उन्होंने करूर न जाने के पीछे का कारण बताते हुए कहा, "मैं करूर नहीं गया, क्योंकि इससे असामान्य स्थिति पैदा हो सकती थी। मैं जल्द ही आपसे मिलूंगा।"
यह संकेत देते हुए कि विजय अपने खिलाफ किसी कार्रवाई के लिए तैयार हैं, उन्होंने कहा, "आप मेरे साथ कुछ भी कर सकते हो।" विजय ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और सहानुभूति जताई।
विजय का ये वीडियो मैसेज करूर भगदड़ को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच आया है, जिसमें DMK ने अभिनेता से राजनेता बने विजय पर इस त्रासदी और जानमाल के नुकसान का आरोप लगाया है।
विजय ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी ने रैली में कुछ भी गलत नहीं किया है और सवाल उठाया कि ऐसी त्रासदी केवल करूर में ही क्यों हुई, जबकि TVK पूरे राज्य में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
विजय ने अपने वीडियो संदेश में कहा, "मेरा दिल बस दर्द से भरा है। लोग इस दौरे पर हमें देखने क्यों आते हैं? इसकी एक ही वजह है: उनका हमारे प्रति प्यार और स्नेह। मैं हमेशा से उनके इस प्यार और स्नेह का ऋणी रहा हूं। इसीलिए, इस दौरे में मैंने लोगों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा है, बिना किसी समझौते के।"
उन्होंने कहा, "यह बात मेरे दिल में बहुत गहराई से बसी है। इसलिए मैंने सभी राजनीतिक कारणों को दरकिनार कर, सिर्फ लोगों की सुरक्षा पर फोकस किया, उसके लिए उपयुक्त जगहों का चुनाव किया और उसके लिए अनुमति भी ली।"
विजय ने अपने वीडियो संदेश में ये भी कहा, "चीफ मिनिस्टर सर... अगर आपके भीतर बदले की भावना है, तो मेरे साथ कुछ भी कर लीजिए। मेरे नेताओं को मत छुइए। मैं या तो घर पर रहूंगा या फिर ऑफिस में।"
वजिय ने ये बात TVK के करूर (पश्चिम) जिला सचिव मथियाझागन को हत्या की कोशिश, गैर इरादतन हत्या और जन सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोपों में गिरफ्तार किए जाने को लेकर कही। दो और वरिष्ठ नेताओं - महासचिव एन 'बुस्सी' आनंद और संयुक्त महासचिव निर्मल शेखर के खिलाफ भी पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।
करूर में दिए अपने भाषण पर विचार करते हुए, उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने करूर के लोगों के सामने खुलकर ये सच बोला, तो मुझे ऐसा लगा जैसे भगवान खुद मेरे सामने प्रकट होकर उन्हें सच बता रहे हों। बहुत जल्द, सारे सच सामने आ जाएंगे।"
विजय ने कहा कि उनकी पार्टी ने सिर्फ दी गई जगह का इस्तेमाल किया और कुछ भी गलत नहीं किया, फिर भी TVK के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गईं।