Get App

Varanasi: काशी ने तोड़े पर्यटन के सारे रिकॉर्ड, 2025 में पहुंचे रिकॉर्ड 14 करोड़ से ज्यादा मेहमान

Varanasi Tourism: वाराणसी के पर्यटन के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं लगता। साल 2014 में जहां केवल 54.89 लाख पर्यटक काशी आए थे, वहीं 2025 (सितंबर तक) में यह संख्या बढ़कर 14,69,75,155 हो गई है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 3:28 PM
Varanasi: काशी ने तोड़े पर्यटन के सारे रिकॉर्ड, 2025 में पहुंचे रिकॉर्ड 14 करोड़ से ज्यादा मेहमान
पिछले 11 वर्षों में वाराणसी ने लगभग 28.7 लाख विदेशी पर्यटकों की मेजबानी की है, जिससे शहर की अंतरराष्ट्रीय पहचान और मजबूत हुई है

Varanasi: धर्म, अध्यात्म और संस्कृति की नगरी काशी आज वैश्विक पर्यटन के एक प्रमुख शहरों में से एक बन गई है। बुनियादी ढांचे में सुधार, बेहतर कनेक्टिविटी और 'काशी विश्वनाथ कॉरिडोर' के निर्माण ने इस प्राचीन शहर की कायाकल्प कर दी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, काशी में घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है। साल 2025 में वाराणसी पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या 14.69 करोड़ के पार पहुंच गई है, जो 2014 के मुकाबले 25 गुना से भी ज्यादा है।

2014 से 2025 तक एक दशक में दिखा गजब का बदलाव

वाराणसी के पर्यटन के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं लगता। साल 2014 में जहां केवल 54.89 लाख पर्यटक काशी आए थे, वहीं 2025 (सितंबर तक) में यह संख्या बढ़कर 14,69,75,155 हो गई है। 2014 से लेकर सितंबर 2025 के बीच कुल 45.44 करोड़ से ज्यादा भारतीय और विदेशी पर्यटकों ने काशी की गलियों और घाटों की सैर की है। पिछले 11 वर्षों में वाराणसी ने लगभग 28.7 लाख विदेशी पर्यटकों की मेजबानी की है, जिससे शहर की अंतरराष्ट्रीय पहचान और मजबूत हुई है।

विश्वनाथ कॉरिडोर का दिखा असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें