Varanasi: धर्म, अध्यात्म और संस्कृति की नगरी काशी आज वैश्विक पर्यटन के एक प्रमुख शहरों में से एक बन गई है। बुनियादी ढांचे में सुधार, बेहतर कनेक्टिविटी और 'काशी विश्वनाथ कॉरिडोर' के निर्माण ने इस प्राचीन शहर की कायाकल्प कर दी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, काशी में घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है। साल 2025 में वाराणसी पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या 14.69 करोड़ के पार पहुंच गई है, जो 2014 के मुकाबले 25 गुना से भी ज्यादा है।
