Credit Cards

IndiGo Flight Bird Hit: इंडिगो की फ्लाइट से टकराया पक्षी, 272 यात्रियों को लेकर नागपुर लौटा विमान, टला बड़ा हादसा

IndiGo Flight Bird Hit: नागपुर एयरपोर्ट के सीनियर एयरपोर्ट डायरेक्टर अबिद रूही ने बताया, 'इंडिगो की फ्लाइट 6E812 जो नागपुर से कोलकाता जा रही थी, उसमें एक पक्षी के टकराने का संदेह है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर क्या हुआ

अपडेटेड Sep 02, 2025 पर 11:43 AM
Story continues below Advertisement

IndiGo Flight: इंडिगो एयरलाइन के एक विमान को नागपुर से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस लौटना पड़ा, क्योंकि वह एक पक्षी से टकरा गया था। इस फ्लाइट में 272 यात्री सवार थे। विमान कोलकाता जा रहा था, लेकिन बीच हवा में ही क्रू ने यू-टर्न लेकर वापस नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला किया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं।

पक्षी से टकराने से विमान को हुआ नुकसान


पक्षी के टकराने से विमान के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। नागपुर एयरपोर्ट के रनवे से मिली एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट का एक कर्मचारी विमान का निरीक्षण कर रहा है और विमान का अगला हिस्सा (नोज) क्षतिग्रस्त दिख रहा है।

_IndiGo Flight 1

नागपुर एयरपोर्ट के सीनियर एयरपोर्ट डायरेक्टर अबिद रूही ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, 'इंडिगो की फ्लाइट 6E812 जो नागपुर से कोलकाता जा रही थी, उसमें एक पक्षी के टकराने का संदेह है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर क्या हुआ।'

स्पाइसजेट की फ्लाइट में भी आई थी तकनीकी खराबी

सोमवार को भी पुणे से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण वापस पुणे लौटना पड़ा था। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। हालांकि, स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि विमान सुरक्षित उतर गया और सभी यात्री सामान्य रूप से बाहर निकल आए।

स्पाइसजेट ने बताया कि उड़ान संख्या SG937, जो 1 सितंबर को पुणे से दिल्ली जा रही थी, टेकऑफ के बाद वापस लौट आई। विमान के पायलटों ने मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए एहतियात के तौर पर पुणे वापस लौटने का फैसला किया था। एयरलाइन ने कहा कि प्रभावित यात्रियों को दूसरी फ्लाइटों से भेजा गया है या उन्हें पूरा रिफंड दिया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।