कोलकाता और उसके उपनगरों में भारी बारिश के बाद सात लोगों की मौत हो गई है। रातभर हुई भारी बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। ये घटनाएं बेनियापुकुर, कालीकापुर, नेताजी नगर, गरियाहाट, इकबालपुर, बेहाला और हरीदेवपुर में हुई हैं। इन इलाकों में से कम से कम तीन मौतें बिजली का करंट लगने से हुई हैं। जलभराव ने ट्रैफिक, सब-अर्बन ट्रेन और मेट्रो सेवाओं को बाधित कर दिया है। शहर के कई निचले इलाकों में पानी घरों में घुस गया है और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। कई स्कूलों ने बारिश की छुट्टी घोषित कर दी है।