Kurmi Andolan: कुड़मी समाज के ‘रेल रोको’ आंदोलन के कारण झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में शनिवार (20 सितंबर) को ट्रेन सेवाएं ठप रहीं। अधिकारियों ने व्यापक व्यवधान की सूचना दी है। कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जबकि कई बीच में ही रोक दी गईं या देरी से चल रही हैं। इस वजह से सैकड़ों यात्री घंटों तक फंसे रहे। झारखंड में कुड़मी समाज ने अपने समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने और कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर शनिवार सुबह विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 'रेल रोको' आंदोलन शुरू कर दिया।