Get App

हिमाचल प्रदेश में जब लैंडस्लाइड में फंस गई कार, लोगों ने भागकर बचाई जान, सामने आया वीडियो

गनीमत ये रही कि पहाड़ी से भारी पत्थर गिरने से कुछ ही सेकंड पहले कार सवार सभी लोग बाहर निकल गए और सुरक्षित जगह की ओर भाग गए। यह पूरी घटना पास में मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कार रुकती है और उसमें सवार लोग तुरंत बाहर निकलकर दौड़ जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2025 पर 9:24 PM
हिमाचल प्रदेश में जब लैंडस्लाइड में फंस गई कार, लोगों ने भागकर बचाई जान, सामने आया वीडियो
सिरमौर जिले में लैंडस्लाइड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।

Llandslide  Viral Video : बारिश का मौसम अभी शुरू नहीं हुआ है पर उससे पहले पहाड़ों पर उसका असर दिख रहा है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में लैंडस्लाइड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। लैंडस्लाइड में कार सवार एक परिवार की जान बाल-बाल बच गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सिरमौर जिले के शिलाई में नेशनल हाईवे 707 पर भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड हुआ। इस हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की जान खतरे में पड़ गई।

गनीमत ये रही कि पहाड़ी से भारी पत्थर गिरने से कुछ ही सेकंड पहले कार सवार सभी लोग बाहर निकल गए और सुरक्षित जगह की ओर भाग गए। यह पूरी घटना पास में मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कार रुकती है और उसमें सवार लोग तुरंत बाहर निकलकर दौड़ जाते हैं। इसके कुछ ही पलों बाद पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर तेजी से नीचे गिरने लगते हैं। सड़क पर पत्थर आ जाने से ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया। फिलहाल पुलिस सड़क से मलबा हटवा रही है, जिससे ट्रैफिक को क्लियर किया जा सके।

सिरमौर में समय रहते टला बड़ा हादसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें