Llandslide Viral Video : बारिश का मौसम अभी शुरू नहीं हुआ है पर उससे पहले पहाड़ों पर उसका असर दिख रहा है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में लैंडस्लाइड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। लैंडस्लाइड में कार सवार एक परिवार की जान बाल-बाल बच गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सिरमौर जिले के शिलाई में नेशनल हाईवे 707 पर भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड हुआ। इस हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की जान खतरे में पड़ गई।