Leh Ladakh protests News: लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची के विस्तार की मांग को लेकर जारी आंदोलन के हिंसक रूप लेने के बाद जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने 15 दिन से जारी अपनी भूख हड़ताल बुधवार (24 सितंबर) को वापस ले ली। प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय और पुलिस की कई गाड़ियों में आग लगा दी। अचानक से सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। युवकों के हिंसक हो जाने और पथराव करने के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।