बरेली में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की हालिया बैठक में गंभीर रूप से घायल लोगों को तेजी से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सेवा शुरू करने पर चर्चा की गई। मंडलायुक्त भूपेंद्र एस चौधरी ने मुख्य राष्ट्रीय राजमार्गों एवं राज्य मार्गों पर प्राथमिकता के आधार पर हेलीपैड बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने के निर्देश दिए। इससे इलाज की प्रक्रिया तेज होगी और दुर्घटना प्रभावितों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में मदद मिलेगी। साथ ही बिना हेलमेट चलाने पर कड़ी कार्रवाई और दुर्घटना रोकने के लिए युवाओं को सड़क सुरक्षा को मित्र बनाने पर भी चर्चा हुई। पिलीभीत में बढ़ती दुर्घटना दर पर चिंता जताई गई जबकि बरेली में इसमें कमी आई है।