Get App

पाकिस्तान पर इसलिए मेहरबान है अमेरिका! ‘सीक्रेट खजाना’ बेचने व्हाइट हाउस पहुंचे शरीफ-मुनीर

Rare Earth Minerals : पाकिस्तान के फ्रंटियर वर्क्स ऑर्गनाइजेशन (FWO) ने इस महीने अमेरिका की यूएस स्ट्रैटेजिक मेटल्स कंपनी के साथ सहयोग के लिए एक समझौता किया है। इस समझौते में पाकिस्तान में एक पॉली-मेटालिक रिफाइनरी स्थापित करने की योजना भी शामिल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 4:46 PM
पाकिस्तान पर इसलिए मेहरबान है अमेरिका! ‘सीक्रेट खजाना’ बेचने व्हाइट हाउस पहुंचे शरीफ-मुनीर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से हाल ही में मुलाकात की थी

Rare Earth Minerals: बीते दिनों व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) और आर्मी चीफ आसिम मुनीर (Asim Munir) की मुलाकात हुई। इस मुलाकात से जुड़ी व्हाइट हाउस की प्रेस रिलीज में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया। मुनीर ने ट्रंप को एक लकड़ी के बॉक्स में बंद ‘खजाना’ भेंट किया। दावा किया जा रहा है कि आसिम मुनीर ट्रंप को पाकिस्तान के रेयर अर्थ मिनरल्स का एक सैंपल दिखा रहे हैंइसे के लिए अमेरिका पिछले कुछ समय से पाकिस्तान पर मेहरबान है

ट्रंप ने की थी मुलाकात

गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की। बता दें कि, शरीफ पिछले छह साल में व्हाइट हाउस आने वाले पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री हैं। इस दौरान ट्रंप ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से भी बातचीत की। मुनीर इससे पहले जून में ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति से आमने-सामने मिले थे। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद थे। अपने कार्यालय से जारी बयान में शरीफ ने ट्रंप को “शांतिप्रिय” बताया और कहा कि वे दुनिया भर में संघर्षों को खत्म करने के लिए ईमानदार प्रयास कर रहे हैं।

पाकिस्तान पर लगा है 19 % टैरिफ

शहबाज़ शरीफ ने जुलाई में पाकिस्तान और अमेरिका के बीच हुए टैरिफ समझौते के लिए ट्रंप का धन्यवाद किया। इस समझौते के तहत पाकिस्तानी आयात पर 19% टैरिफ लगाया जाएगा और इसके साथ ही वाशिंगटन पाकिस्तान के तेल भंडार के विकास में मदद करेगा। बयान में यह भी कहा गया कि शरीफ ने विश्वास जताया कि ट्रंप के नेतृत्व में पाकिस्तान-अमेरिका साझेदारी और मजबूत होगी और दोनों देशों को इसका पारस्परिक लाभ मिलेगा। इसके अलावा, शरीफ ने अमेरिकी कंपनियों को पाकिस्तान के कृषि, आईटी, खनन-खनिज और ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश करने का निमंत्रण भी दिया।

इसलिए पाकिस्तान पर मेहरबान है अमेरिका!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें