Get App

साउथ कोर‍िया ने ट्रैरिफ पर अमेरिका को दिया बड़ा झटका, ट्रंप के 350 अरब डॉलर के शर्त को मानने से किया इनकार

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार वाई सुंग-लाक ने कहा कि यह कोई बातचीत की रणनीति नहीं है, बल्कि एक हकीकत है। उन्होंने साफ कहा – “हम 350 अरब डॉलर कैश में नहीं दे सकते, यह हमारी क्षमता से बाहर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 7:15 PM
साउथ कोर‍िया ने ट्रैरिफ पर अमेरिका को दिया बड़ा झटका, ट्रंप के 350 अरब डॉलर के शर्त को मानने से किया इनकार
साउथ कोरिया ने ट्रंप को ही बड़ा झटका दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ (Trump tariffs impacts) फैसलों ने भले ही दुनिया भर की कंपनियों की नींद उड़ा दी हो पर साउथ कोरिया ने ट्रंप को ही बड़ा झटका दिया है। ट्रंप टैरिफ घटाने के लिए साउथ कोरिया को एक ऐसी डील ऑफर की है, जिसे मानने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया है। दक्षिण कोरिया ने अमेरिका को झटका देते हुए 350 अरब डॉलर का निवेश करने से इनकार कर दिया है। बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सियोल से 350 अरब डॉलर कैश देने की मांग की थी लेकिन साउथ कोरिया ने इसे नामुमकिन बताते हुए कहा है कि इतनी बड़ी रकम नकद में देने से इनकार कर दिया है।

350 अरब डॉलर कैश की मांग

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार वाई सुंग-लाक ने कहा कि यह कोई बातचीत की रणनीति नहीं है, बल्कि एक हकीकत हैउन्होंने साफ कहा हम 350 अरब डॉलर कैश में नहीं दे सकते, यह हमारी क्षमता से बाहर है।” वाशिंगटन चाहता है कि दक्षिण कोरिया अपने वादे किए गए पैसों पर सीधा नियंत्रण उसे दे, लेकिन इसी बात पर बातचीत अटक गई हैइधर, गुरुवार को ट्रंप ने दावा किया कि टैरिफ से काफी रेवेन्यूरहा हैउन्होंने कहा जापान के पास 550 अरब डॉलर हैं, दक्षिण कोरिया के पास 350 अरब डॉलरयह सब अग्रिम भुगतान है।”

साउथ कोरिया ने कही ये बात

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक वाई सुंग-लाक ने कहा कि "हम विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि सियोल अगले महीने दक्षिण कोरिया द्वारा आयोजित एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) समूह के शिखर सम्मेलन पर फोकस कर रहा है, जिसमें वाशिंगटन के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया जाएगारिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में दोनों देशों के नेताओं द्वारा अमेरिकी टैरिफ को 25 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने के लिए किए गए समझौते के बाद से, दक्षिण कोरिया ने कहा है कि 350 बिलियन डॉलर का निवेश ऋण और ऋण गारंटी के साथ-साथ इक्विटी के रूप में होगा

बता दें कि जुलाई में हुई बातचीत के दौरान अमेरिका ने साउथ कोरिया के सामान पर लगने वाले टैरिफ को 25 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने पर हामी भरी थीबदले में सियोल ने 350 अरब डॉलर अमेरिकी प्रोजेक्ट्स में निवेश करने का वादा किया थायह रकम लोन, गारंटी और इक्विटी के जरिए दी जानी थीलेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसकी डिमांड कैश में कर दी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें