Get App

Nifty Outlook: 29 सितंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी पिछले हफ्ते 800 पॉइंट गिरकर 25,448 के हाई से 24,650 पर आ गया। इसकी बड़ी वजह IT और Pharma सेक्टर पर दबाव रहा। एक्सपर्ट से जानिए सोमवार, 29 सितंबर को निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल कौन-से रहेंगे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 7:52 PM
Nifty Outlook: 29 सितंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
Nifty छह दिनों की गिरावट के बाद अब सपोर्ट (support) के लिए निचले स्तरों की तरफ देख रहा है।

Nifty Outlook: अगर किसी हफ्ते को 'भूल जाने लायक' कहा जाए, तो Nifty के पिछले हफ्ते का नाम सबसे ऊपर आएगा। 18 सितंबर को 25,448 के हाई से Nifty अब तक 800 पॉइंट गिर चुका है। इसका मतलब है कि अगस्त 29 के निचले स्तर से आई 1,000 पॉइंट की रैली का 80% हिस्सा वापस लौट गया।

अब सोमवार 29 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि शुक्रवार को बाजार में क्या खास हुआ था।

निफ्टी पर सबसे ज्यादा दबाव

पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा दबाव IT सेक्टर पर रहा। देश की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में छह दिनों की गिरावट ने 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का मार्केट कैप गंवा दिया। यह कुल 16 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का करीब 12.5% है। TCS ने अकेले इसका 50% योगदान दिया। टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 52-वीक के निचले स्तर पर पहुंच गया। इसने पिछले तीन साल में निवेशकों को कोई रिटर्न नहीं दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें