Nifty Outlook: अगर किसी हफ्ते को 'भूल जाने लायक' कहा जाए, तो Nifty के पिछले हफ्ते का नाम सबसे ऊपर आएगा। 18 सितंबर को 25,448 के हाई से Nifty अब तक 800 पॉइंट गिर चुका है। इसका मतलब है कि अगस्त 29 के निचले स्तर से आई 1,000 पॉइंट की रैली का 80% हिस्सा वापस लौट गया।