Get App

IND vs PAK Final: दुबई पुलिस के सख्त पहरे में होगा भारत और पाकिस्तान का फाइनल, जारी की एडवाइजरी

IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 का फाइनल आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस हाई-प्रोफाइल मैच के लिए दुबई पुलिस ने सख्त सुरक्षा और दर्शकों के लिए खास नियम लागू किए हैं। आइए जानते हैं इस दिशानिर्देशों के बारे में

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 4:57 PM
IND vs PAK Final: दुबई पुलिस के सख्त पहरे में होगा भारत और पाकिस्तान का फाइनल, जारी की एडवाइजरी
दुबई पुलिस ने स्टेडियम में आने वाले फैंस के लिए क्या करें और क्या न करें की इसकी एक लिस्ट पोस्ट की है

IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 का रोमांचक फाइनल आज 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाले ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा और टॉस रात 7.30 पर होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को देखते हुए दुबई पुलिस ने सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं और दर्शकों के लिए खास नियम तय किए हैं।

अगर आप आज स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को देखने जा रहे हैं तो इन दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। 41 सालों में यह पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे।

इन चीजों पर लगाई पाबंदी

इस बड़े मैच को देखते हुए दुबई पुलिस ने स्टेडियम में आने वाले फैंस के लिए क्या करें और क्या न करें की इसकी एक लिस्ट पोस्ट की है। दुबई पुलिस ने सभी टिकट धारकों को खेल शुरू होने के समय रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) से कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी है। हर टिकट पर केवल एक बार ही एंट्री मिलेगा और दोबारा अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। यानी अगर कोई दर्शक बीच मैच में स्टेडियम से बाहर निकलता है, तो वह फिर से एंट्री नहीं कर पाएगा। इस मैच के दौरान बैनर और पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मैच देखने आने वालों को केवल निर्धारित जगह पर ही वाहन पार्क करने को कहा गया है। साथ ही झंडे, बैनर और पटाखे जैसी चीजें स्टेडियम के अंदर ले जाना सख्त मना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें