29 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में देश के कई हिस्सों में बैंकों की 2 दिन से ज्यादा छुट्टी रह सकती है। इसकी वजह है कि नए सप्ताह में दुर्गा अष्टमी, नवमी और दशहरा का उत्सव आ रहा है। इन मौकों पर बैंकों में छुट्टी रहती है। सरकारी बैंकों के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर के बैंक भी बंद रह सकते हैं। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि देश में हर जगह बैंक बंद रहें। अलग-अलग तारीखों पर अलग-अलग हिस्सों में बैंकों की छुट्टी रह सकती है।