अगर आप देश के बाहर कई घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप इन देशों में घूमने का प्लान बना सकते हैं। भारतीय पासपोर्ट होल्डर को इन देशों में जाने के लिए वीजा की भी जरूरत नहीं होगी। इस लिस्ट में कई देशों के नाम शामिल है, जो अपनी खूबसरती और शानदार लोकेशन के लिए जाने जाते हैं। इन जगहों पर आपको प्रकृति, संस्कृति और रोमांच का शानदार मेल देखने को मिलेगा। भारतीय नागरिक मालदीव के लग्जरी रिसॉर्ट्स, भूटान के पहाड़ों पर बने मठ, नेपाल के हिमालयी ट्रेक और कैरिबियन का नीला समंदर घूम सकते हैं।