केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी लेह में बुधवार को एक विरोध प्रदर्शन काफी हिंसक हो गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व ज्यादातर युवा कर रहे थे। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब दो दिन पहले ही विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे स्वतंत्र संगठन लेह एपेक्स बॉडी (LAB) के नेताओं ने चेतावनी दी थी कि जनता का धैर्य अब जवाब दे रहा है। यह मांग सिर्फ राज्य के दर्जे तक सीमित नहीं है, बल्कि मुख्य रूप से आदिवासी बहुल इस इलाके की खास पहचान और संस्कृति को बचाने से भी जुड़ी हुई है।