Lucknow Firecracker Factory Blast: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में रविवार (31 अगस्त) को एक घर में अवैध रूप से चल रहे पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के कारण कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। 'न्यूज 18' की रिपोर्ट में सात मौतों का दावा किया गया है। लेकिन पुलिस ने सिर्फ मौत की ही पुष्टि की है। इस भीषण विस्फोट में दो अन्य घायल हो गए हैं। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल, बचाव अभियान जारी है। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग पर काबू पाने के लिए कम से कम आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात हैं।
बताया जा रहा है कि मृतकों में फैक्ट्री मालिक आलम और उसका परिवार भी शामिल है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में काम कर रहे आलम, उनकी पत्नी और उनके दो बेटों की विस्फोट में मौत हो गई है। वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। हालांकि, घटना के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस घायलों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
हालांकि, पुलिस अभी तक दो मौत होने की ही आधिकारिक पुष्टि की है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अनिंद्य विक्रम सिंह ने बताया, "विस्फोट उस घर में हुआ जहां पटाखा फैक्टरी संचालित की जा रही थी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं।" पुलिस सूत्रों के अनुसार विस्फोट के बाद मकान की छत का एक हिस्सा ढह गया, जिससे कम से कम दो अन्य लोग मलबे में दब गए। घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान जारी है।
एसीपी ने कहा, "दमकल विभाग, एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस सहित बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य में जुटे हैं।" उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं तथा यह सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।