Maharashtra News: मुंबई की लोकल ट्रेनों पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार ने अपने कर्मचारियों को सामान्य समय से आधे घंटे देर से काम पर आने का ऑप्शन दिया है। इस नए फैसले का उद्देश्य पीक आवर की भीड़ को कम करना और जाम से भरी बोगियों में रोजाना यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को कुछ राहत प्रदान करना है। राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने विधानसभा में इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस प्लान से सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को थोड़ी राहत मिलेगी और मुंबई लोकल में सुबह और शाम को होने वाली भीड़ में भी कमी आएगी।