Get App

देश के इस राज्य में सोमवार को नहीं मिलेगी शराब, होटल-बार रहेंगे बंद, सामने आई ये बड़ी वजह

संगठन ने महाराष्ट्र सरकार की नई शराब कर नीति से राज्य में हजारों बार और परमिट रूम बंद होने की कगार पर हैं। इस वजह से चार लाख से ज़्यादा लोगों की नौकरियाँ जा सकती हैं, पर्यटकों की संख्या घट सकती है और खुले स्थानों पर शराब पीने की घटनाए बढ़ सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2025 पर 8:36 PM
देश के इस राज्य में सोमवार को नहीं मिलेगी शराब, होटल-बार रहेंगे बंद, सामने आई ये बड़ी वजह
बंद के तहत पूरे महाराष्ट्र में सभी परमिट रूम्स और बार पूरी तरह से बंद रहेंगे।

महाराष्ट्र में होटल और रेस्टोरेंट उद्योग सरकार की कर नीतियों के खिलाफ खुलकर सामने आ गया है। महाराष्ट्र सरकार की नई शराब कर नीति के विरोध में, सोमवार 14 जुलाई को राज्यभर के 11,500 से अधिक होटल बार बंद रहेंगे। होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन (HRAWI) ने 'बार बंद' और 'शराब निषेध' दिवस का ऐलान किया है। संगठन का कहना है कि न्यू टैक्स सिस्टम होटल और बार उद्योग के लिए गंभीर खतरा बन रही है

महाराष्ट्र में कल बंद रहेंगी होटल बार

HRAWI की अपील पर पालघर, वसई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, लोनावाला, महाबलेश्वर और नासिक जैसे शहरों के होटल संगठनों ने इस विरोध में भाग लेने की पुष्टि की हैवे अपने-अपने होटलों में बार और शराब परोसने वाले सेक्शन को बंद रखेंगे। यह विरोध देश की फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (FHRAI) द्वारा भी समर्थित है और इसे महाराष्ट्र के होटल उद्योग में अब तक का सबसे बड़ा समन्वित प्रदर्शन माना जा रहा है।

टैक्स पर बढ़ने पर विरोध

महाराष्ट्र में यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन राज्य सरकार की नई शराब कर नीति के खिलाफ है, जिसमें 60% एक्साइज ड्यूटी बढ़ाया गया है, शराब पर वैट 5% से बढ़ाकर 10% कर दिया गया है और 2025-26 के लिए लाइसेंस फीस में हर साल 15% बढ़ोतरी की गई है। बार और होटल मालिकों का कहना है कि इन बढ़ोतरी से कारोबार चलाना मुश्किल हो जाएगा, इसलिए वे सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें