Get App

Mainpuri : 24 दलितों का खून और 42 साल बाद मिली सजा, देहुली नरसंहार के 3 दोषियों को फांसी की सजा

Dehuli Massacre : 18 नवंबर, 1981 की शाम करीब 4:30 बजे, संतोष सिंह उर्फ संतोषा और राधेश्याम उर्फ राधे के नेतृत्व में 17 डकैतों का एक गिरोह देहुली गांव में घुसा। खाकी वर्दी में आए इन डकैतों ने दलित परिवारों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 24 लोगों की मौत हो गई

अपडेटेड Mar 18, 2025 पर 8:22 PM
Story continues below Advertisement
कोर्ट ने देहुली नरसंहार मामले में मंगलवार को तीन दोषियों को मौत की सजा सुनाई।

Dehuli Massacre : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की एक विशेष अदालत ने 1981 में हुए देहुली नरसंहार मामले में मंगलवार को तीन दोषियों को मौत की सजा सुनाई। इस घटना में 24 दलितों की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिनमें महिलाएं और दो मासूम बच्चे भी शामिल थे। विशेष न्यायाधीश इंदिरा सिंह ने 12 मार्च को कप्तान सिंह (60), रामपाल (60) और राम सेवक (70) को दोषी करार दिया था। सरकारी वकील रोहित शुक्ला ने बताया कि अदालत ने न केवल तीनों को फांसी की सजा सुनाई, बल्कि उन पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

1981 में हुआ था दिल दहला देने वाला नरसंहार

बता दें कि 18 नवंबर, 1981 की शाम करीब 4:30 बजे, संतोष सिंह उर्फ संतोषा और राधेश्याम उर्फ राधे के नेतृत्व में 17 डकैतों का एक गिरोह देहुली गांव में घुसा। खाकी वर्दी में आए इन डकैतों ने दलित परिवारों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 24 लोगों की मौत हो गई। मारे गए बच्चों में एक की उम्र छह महीने और दूसरे की दो साल थी।


यह हत्याकांड देशभर में भारी आक्रोश का कारण बना था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं। वहीं, विपक्ष के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने फिरोजाबाद के देहुली से सदुपुर तक पदयात्रा कर पीड़ितों के प्रति एकजुटता जताई।

घटना के बाद, स्थानीय निवासी लायक सिंह ने 19 नवंबर 1981 को एफआईआर दर्ज कराई थी। जांच के बाद, गिरोह के सरगना संतोष और राधे समेत 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया। सरकारी वकील रोहित शुक्ला ने इस नरसंहार को दुर्लभतम श्रेणी का अपराध मानते हुए अदालत से मौत की सजा की मांग की।

14 आरोपियों की पहले ही हो चुकी है मौत

इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद कुल 17 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चला। इन पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास) और 396 (हत्या के साथ डकैती) के तहत आरोप लगाए गए थे। हालांकि, 42 साल के लंबे मुकदमे के दौरान 14 आरोपियों की मौत हो गई, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। देहुली नरसंहार में चार दशक बाद आए इस फैसले से पीड़ित परिवारों को न्याय की उम्मीद जगी है। कोर्ट के इस आदेश को ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि 42 साल बाद भी इंसाफ मिला।

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में 1981 में हुए देहुली नरसंहार के मामले में अदालत ने मंगलवार को तीन दोषियों को मृत्युदंड सुनाया। इस हृदयविदारक घटना में 24 दलितों की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिनमें महिलाएं और मासूम बच्चे भी शामिल थे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 18, 2025 8:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।