मणिपुर सरकार ने 5 जिलों में VSAT और VPN सहित इंटरनेट और मोबाइल डेटा सर्विसेज को सस्पेंड कर दिया है। यह सस्पेंशन शनिवार रात 11.45 बजे से 5 दिनों के लिए है। इन जिलों में इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग शामिल हैं। निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गई है। बिष्णुपुर जिले में पूर्णतः कर्फ्यू लगा दिया गया। यह आदेश शनिवार रात को मेइती संगठन के नेता अरंबाई तेंगोल की गिरफ्तारी के बाद इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद आया है। संबंधित क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए अहतियाती कदम उठाया गया है।