Surat Blast: सूरत की टेक्सटाइल मिल में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, 2 मजदूरों की मौत, 20 घायल

Surat Textile Mill: अधिकारियों ने बताया कि 20 घायल मजदूरों में से दो की हालत गंभीर है। वीके पिपलिया ने यह भी कहा कि अभी धमाके की वजह का तुरंत पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने के लिए दमकल की कम से कम 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया

अपडेटेड Sep 02, 2025 पर 8:25 AM
Story continues below Advertisement
यह हादसा जोल्वा गांव में स्थित संतोष टेक्सटाइल मिल में हुआ

Surat: गुजरात के सूरत जिले में एक टेक्सटाइल मिल में सोमवार को एक बड़ा धमाका हुआ, जिसके बाद लगी भीषण आग में दो मजदूरों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह हादसा जोल्वा गांव में स्थित संतोष टेक्सटाइल मिल में हुआ। सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट वीके पिपलिया ने बताया कि एक केमिकल ड्रम में धमाका होने के बाद मिल में आग लग गई। पिपलिया ने मौके पर पत्रकारों को बताया, 'धमाके से आग लग गई, जिसके चलते दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। घायलों को सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

घायलों में दो की हालत गंभीर


अधिकारियों ने बताया कि 20 घायल मजदूरों में से दो की हालत गंभीर है। वीके पिपलिया ने यह भी कहा कि अभी धमाके की वजह का तुरंत पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने के लिए दमकल की कम से कम 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

दिल्ली के रोहिणी में भी लगी थी भीषण आग 

दिल्ली के रोहिणी इलाके में रविवार शाम को सेक्टर 18 में झुग्गियों के एक समूह में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, उन्हें शाम 7:01 बजे इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद तुरंत छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जैसे ही लोगों ने झुग्गियों से धुआं निकलते देखा, उन्होंने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी, जिससे घनी आबादी वाले इस इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

Tags: #Surat

First Published: Sep 02, 2025 8:14 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।