Get App

Gujarat Factory blast: गुजरात की दवा कंपनी में बॉयलर फटने से भीषण विस्फोट! दो कर्मचारियों की मौत, 20 अन्य घायल

Gujarat Company blast: एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) के सायखा इलाके में स्थित फैक्टरी में हुआ। भरूच के जिलाधिकारी गौरांग मकवाना ने बताया कि फैक्टरी के अंदर एक बॉयलर में धमाका होने से भीषण आग लग गई। इसमें दो कर्मचारियों की मौत हो गई

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 5:00 PM
Gujarat Factory blast: गुजरात की दवा कंपनी में बॉयलर फटने से भीषण विस्फोट! दो कर्मचारियों की मौत, 20 अन्य घायल
यह हादसा गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) के सायखा इलाके में स्थित फैक्टरी में हुआ

Gujarat Company blast: गुजरात के भरूच जिले में एक दवा फैक्टरी में बॉयलर फटने और उसके बाद लगी आग में कम से कम दो कर्मचारियों की मौत हो गई। जबकि 20 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) के सायखा इलाके में स्थित फैक्टरी में हुआ। भरूच के जिलाधिकारी गौरांग मकवाना ने बताया, "फैक्टरी के अंदर एक बॉयलर में धमाका होने से भीषण आग लग गई।" उन्होंने कहा कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया।

विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास का पूरा इलाका हिल गया। विस्फोट का असर सिर्फ विशाल फार्मा कंपनी तक ही सीमित नहीं रहा। बल्कि आसपास की 4-5 अन्य कंपनियों को भी भारी नुकसान पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चार-पांच दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं।

फिलहाल, घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है और तलाशी अभियान के साथ-साथ मलबा हटाने का काम भी जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इस हादसे के बाद सैखा गाx के सरपंच जयवीरसिंह ने प्रशासन और जीपीसीबी पर गंभीर आरोप लगाए। सरपंच ने कहा कि यह खतरनाक कंपनी बिना किसी अनुमति के चल रही थी>फिर भी न तो जीपीसीबी और न ही प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा था।

मकवाना ने पीटीआई को बताया, “विस्फोट इतना जोरदार था कि फैक्टरी की पूरी इमारत ढह गई। अधिकांश कर्मचारी किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे। लेकिन दो कर्मचारी अंदर फंस गए और उनकी मौत हो गई। आग बुझाने के बाद उनके शव मलबे से बरामद कर लिए गए हैं। इस घटना में लगभग 20 कर्मचारी मामूली रूप से घायल हुए हैं।”

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग, पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीमें घटनास्थल की विस्तृत जांच कर रही हैं। कुछ कर्मचारियों ने दावा किया है कि विस्फोट के बाद एक व्यक्ति लापता है और संभवतः इमारत के भीतर फंसा हुआ है।

ये भी पढ़ें- Bihar Exit Poll 2025: चिराग पासवान की पार्टी की सीटों में आया बंपर उछाल! NDA के साथ होने का मिला फायदा?

जिलाधिकारी के अनुसार, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के अधिकारी भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि यह भी जांच की जा रही है कि फैक्टरी संचालक के पास सभी आवश्यक लाइसेंस और अनुमतियां थीं या नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें