Gujarat Company blast: गुजरात के भरूच जिले में एक दवा फैक्टरी में बॉयलर फटने और उसके बाद लगी आग में कम से कम दो कर्मचारियों की मौत हो गई। जबकि 20 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) के सायखा इलाके में स्थित फैक्टरी में हुआ। भरूच के जिलाधिकारी गौरांग मकवाना ने बताया, "फैक्टरी के अंदर एक बॉयलर में धमाका होने से भीषण आग लग गई।" उन्होंने कहा कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया।
