मेरठ के नीले ड्रम वाली मुस्कान ने अपनी नवजात बेटी का नाम रखा 'राधा', सौरभ के परिवार ने की बच्ची के DNA टेस्ट की मांग

Meerut Blue Drum Murder: बच्ची का जन्म 24 नवंबर को मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में हुआ था। ये भी एक संयोग है कि इसी दिन सौरभ का जन्मदिन भी था। अस्पताल के स्त्री रोग विभाग की प्रमुख शगुन ने बताया कि मुस्कान को बुधवार को वापस जिला जेल भेज दिया जाएगा

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 5:08 PM
Story continues below Advertisement
Meerut Murder: मेरठ के नीले ड्रम वाली मुस्कान ने अपनी नवजात बेटी का नाम रखा 'राधा'

मेरठ की मुस्कान, जिसने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी और उसकी लाश को नीले ड्रम में डालकर कर सीमेंट से भर दिया था, उसने जेल में एक बेटी को जन्म दिया। अधिकारियों ने बताया कि मुस्कान ने अपनी बेटी का नाम राधा रखा है। उधर उसके ससुराल यानी सौरभ के घर वाले इस बच्चे का DNA टेस्ट कराने पर जोर दे रहे हैं, ताकि उसके असली मां-बाप का पता चल सके।

बच्ची का जन्म 24 नवंबर को मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में हुआ था। ये भी एक संयोग है कि इसी दिन सौरभ का जन्मदिन भी था। अस्पताल के स्त्री रोग विभाग की प्रमुख शगुन ने बताया कि मुस्कान को बुधवार को वापस जिला जेल भेज दिया जाएगा।

बच्ची 6 साल तक मां के साथ जेल में रहेगी


जेल अधिकारियों ने बताया कि बच्ची छह साल की होने तक अपनी मां के साथ महिला बैरक में रह सकती है और उसे जेल प्रशासन की ओर से कपड़े, पूरा पोषण और मेडिकल केयर की सुविधा मिलेगी।

वहीं दूसरी तरफ सौरभ के भाई राहुल ने बच्ची के DNA टेस्ट की अपनी मांग दोहराई और कहा कि वह अदालत में एक नई याचिका दायर करेंगे।

मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की, शव के टुकड़े किए और अवशेषों को सीमेंट से भरे नीले ड्रम में छिपा दिया।

DNA टेस्ट के बाद ही लेंगे दोनों बच्चियों की जिम्मेदारी

राहुल ने मुस्कान की बड़ी बेटी का भी DNA टेस्ट कराने की मांग की और कहा कि राजपूत परिवार दोनों बच्चियों की जिम्मेदारी तभी लेगा, जब यह साबित हो जाए कि वे सौरभ की ही संतान हैं।

उन्होंने कहा कि नहीं तो परिवार मुस्कान या नवजात शिशु से "कोई संबंध" नहीं रखेगा। उन्होंने ये भी दावा किया कि मुस्कान "तेज दिमाग" वाली है और बच्चों के लिए खतरा है।

सौरभ की मां रेणु राजपूत ने भी DNA टेस्ट की मांग का समर्थन किया और कहा कि परिवार नवजात को तभी स्वीकार करेगा, जब उसके माता-पिता की पुष्टि हो जाएगी।

मुस्कान ने जानबूझकर कराई सौरभ के जन्मदिन पर डिलीवरी?

इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कि मुस्कान ने सौरभ के जन्मदिन के साथ ही डिलीवरी की “योजना” बनाई थी, अस्पताल के अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज कर दिया।

शगुन ने कहा, "डिलीवरी की संभावित तारीख केवल एक अनुमान है, और बहुत कम महिलाएं किसी खास संभावित दिन पर डिलीवरी कराती हैं। डिलीवरी का समय स्वाभाविक था और इसकी कोई पहले से योजना नहीं बनाई जा सकती थी।”

जेल अधिकारियों के अनुसार, यदि बच्चा लड़का होता, तो मुस्कान ने उसका नाम कृष्णा रखा था।

सौरभ की हत्या 4 मार्च की रात मेरठ के इंदिरानगर में उसके घर पर हुई थी। पुलिस का आरोप है कि मुस्कान और साहिल ने उसे नशीला पदार्थ पिलाया, चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी, उसके शरीर के टुकड़े कर दिए और अवशेषों को सीमेंट से भरे ड्रम में डालकर हिमाचल प्रदेश भाग गए।

जांचकर्ताओं का कहना है कि मुस्कान नवंबर 2023 से ही हत्या की योजना बना रही थी, उसे लगता था कि सौरभ साहिल के साथ उसके रिश्ते में बाधा बन रहा है।

Saurabh Murder Case: नीले ड्रम वाली मुस्कान ने अब जेल प्रशासन से की ये बड़ी मांग, मांगा LLB का सिलेबस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।